Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी कराते हैं महिलाओं की जासूसी : राहुल गांधी

हमें फॉलो करें मोदी कराते हैं महिलाओं की जासूसी : राहुल गांधी
चंदौली (उत्तरप्रदेश) , शनिवार, 10 मई 2014 (22:22 IST)
FILE
चंदौली (उत्तरप्रदेश)। नरेन्द्र मोदी पर प्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को उन पर 'गुस्से से भरी' राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भारत और उसकी जनता की ताकत को नहीं समझते।

स्नूपगेट मुद्दे को लेकर उन पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने मोदी के पोस्टरों पर महिलाओं को शक्ति देने का वादा करने वाले नारों को बदलने की सलाह देते हुए कहा, क्योंकि यह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने महिलाओं के पीछे पुलिस भेजी और गुजरात में उनके फोन टैप कर रहे हैं।

वाराणसी में रोड शो के बाद चंदौली में विशाल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात के औद्योगिक समूह अडानी के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर मोदी पर तंज कसे।

यह स्पष्ट करते हुए कि कांग्रेस उद्योगपतियों के विरुद्ध नहीं है, राहुल ने कहा, हम आपके सपने पूरे करना चाहते हैं। वह (मोदी) अडानी को सपने दिखाते हैं। उन्होंने कहा, यदि देश को आगे बढ़ना है तो उद्योगपतियों और श्रमिकों के बीच साझेदारी होनी ही चाहिए। श्रमिक, किसान और मजदूर सभी विकास का हिस्सा होंगे।

राहुल ने कहा कि भाजपा नेताओं के भाषण गुस्से से भरे हुए हैं, लेकिन भारत प्रेम पर काम करता है क्रोध पर नहीं। उन्होंने कहा, भारत सभी के लिए है। यह हिन्दुओं, मुसलमानों, सिख और ईसाई के लिए है। यह हर जाति और समुदाय का है, गरीबों और धनिकों का है और सभी का ही रहेगा।

मोदी पर उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले दिल्ली में मैंने एक पोस्टर देखा, जिसमें मोदीजी की तस्वीर थी और उस पर लिखा था, 'महिलाओं को मैं शक्ति दूंगा'। मैं, हम नहीं, सिर्फ मैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi