Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी लहर की बात हवा-हवाई : रघुवंश प्रसाद सिंह

हमें फॉलो करें मोदी लहर की बात हवा-हवाई : रघुवंश प्रसाद सिंह
वैशाली , रविवार, 4 मई 2014 (13:12 IST)
FILE
वैशाली। मोदी लहर को ‘हवा-हवाई’ करार देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि इस चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच मुकाबला है तथा बांटने वाली ताकतों के खिलाफ सभी धर्मनिरपेक्ष लोगों के एकजुट होने से हमारे पक्ष में अप्रत्याशित परिणाम सामने आएंगे।

वैशाली से राष्ट्रीय जनता दल के निवर्तमान सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने बातचीत में कहा कि इस चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच मुकाबला है। एक ओर जहां भाजपा जैसी समाज को बांटने वाली शक्तियां हैं तो दूसरी ओर देश के बहुसंख्य धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। अब सब लोग एकजुट हो गए हैं। धर्मनिरपेक्ष वोट एकजुट हो गया है। इसका हमें जबर्दस्त फायदा मिल रहा है।

भाजपा के देश में ‘मोदी लहर’ होने के दावे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश अथवा बिहार में कहीं कोई मोदी लहर जैसी बात नहीं है। यह भाजपा, आरएसएस और कॉर्पोरेट प्रचार तंत्र का हिस्सा है जिसे मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से परोसा जा रहा है। ऐसी कोई लहर नहीं है, सब हवा-हवाई है।

रघुवंश ने कहा कि गांव में और आम जनता के बीच ऐसी कोई बात नहीं है। लोग परेशान हैं और अपनी छोटी-छोटी और स्थानीय समस्याओं का समाधान चाहते हैं।

राजद के निवर्तमान सांसद ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करके भाजपा और मोदी का प्रचार किया जा रहा है। यह पैसा कहां से आ रहा है?

दिल्ली में मीडिया एवं अन्य माध्यमों में जो खबरें आ रहीं हैं, जमीनी हकीकत उससे बिलकुल उलट है। राजद का जनाधार बढ़ा है, लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और पार्टी के पक्ष में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi