Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल का रोड शो : बिस्मिल्ला खान के परिजनों ने बजाई शहनाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव 2014
वाराणसी , शनिवार, 10 मई 2014 (18:24 IST)
FILE
वाराणसी। मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खान के परिजनों ने शनिवार को यहां राहुल गांधी के रोड शो के दौरान शहनाई बजाई लेकिन उन्होंने साफ किया कि उनकी प्रस्तुति कांग्रेस को समर्थन करने के लिए नहीं थी और इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

दिवंगत बिस्मिल्ला खान के पौत्र अफाक हैदर ने कहा कि हम नरेन्द्र मोदी और यहां तक कि अरविंद केजरीवाल के लिए भी प्रस्तुति देते। हमारा कोई राजनीतिक झुकाव नहीं है। राजनीति और संगीत को एकसाथ नहीं मिलाना चाहिए।

खान के कई रिश्तेदारों ने वाराणसी के बेनियाबाग इलाके में शहनाई बजाकर राहुल का स्वागत किया जिसे विश्वप्रसिद्ध शहनाई वादक के परिवार द्वारा कांग्रेस को समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है।

करीब 2 हफ्ते पहले ही परिवार के सदस्यों ने यहां से नामांकन पत्र भरने के दौरान नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावक बनने के भाजपा के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

भाजपा ने इस मुद्दे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। पार्टी ने कहा कि बिस्मिल्ला खान के परिवार के सदस्य अराजनीतिक हैं और शुक्रवार रात एक होटल में नरेन्द्र मोदी के लिए आयोजित रात्रिभोज में भी उन्होंने प्रस्तुति दी थी जिसमें भाजपा नेता राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और अमित शाह उपस्थित थे।

हैदर ने कहा कि किसी को आज हमारी प्रस्तुति में राजनीति नहीं खोजनी चाहिए। यह किसी को समर्थन देने के लिए नहीं थी। हमें आमंत्रित किया गया और इसलिए हम यहां प्रस्तुति देने आए।

बिस्मिल्ला खान के परिजनों ने इस दौरान महात्मा गांधी के मशहूर भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ की धुन पर शहनाई बजाई और प्रस्तुति के दौरान पीछे बिस्मिल्ला खान का बड़ा चित्र लगाया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi