Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लाख टके का सवाल, क्या मोदी अयोध्या आएंगे?

हमें फॉलो करें लाख टके का सवाल, क्या मोदी अयोध्या आएंगे?
अयोध्या , रविवार, 4 मई 2014 (14:03 IST)
अयोध्या। धार्मिक नगरी और मन्दिर-मस्जिद विवाद के कारण सुर्खियों में रहने वाली अयोध्या में इस समय लाख टके का सवाल चर्चा में है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सोमवार को क्या यहां आएंगे?
FILE

मोदी अयोध्या के जुडवां शहर फैजाबाद में पार्टी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा संबोधित करने आ रहे हैं। भाजपा, विहिप और उससे जुडे संगठनों को उम्मीद है कि मोदी अयोध्या आकर रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे लेकिन यह कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर ही संभव है।

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पास समय की कमी है, क्योंकि उत्तरप्रदेश में 5वें चरण के प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन है और उन्हें 5 रैलियां संबोधित करनी हैं।

विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि समय की कमी को देखते हुए मोदी के लिए प्रशासन से हवाई पट्टी के पास सभास्थल बनाने की अनुमति की बात हुई थी लेकिन प्रशासन ने हवाई पट्टी के बजाय राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर सभा की अनुमति दी। हवाई पट्टी से बाईपास होते हुए कम समय में अयोध्या पहुंचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मोदी के पास समय की कमी है फिर भी प्रशासन से उन्हें अयोध्या ले जाने की अनुमति मांगी गई है। समय और अनुमति दोनों ही मोदी के अयोध्या जाने के कार्यक्रम पर मोहर लगाएगी। हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री अभी तक चुनावी सभाओं में अयोध्या मुद्दे का जिक्र करने से बचे ही हैं। (वार्ता)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi