Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेठी में 'आपातकाल' दोहराया जा रहा है : कुमार विश्वास

हमें फॉलो करें अमेठी में 'आपातकाल' दोहराया जा रहा है : कुमार विश्वास
अमेठी , मंगलवार, 6 मई 2014 (17:53 IST)
FILE
अमेठी। गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली अमेठी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास ने आज आरोप लगाया कि बुधवार को होने जा रहे मतदान से पहले उन्हें सरकार (केन्द्र की) की ओर से परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति आपातकाल की याद दिलाती है जब चुनाव परिणाम कांग्रेस के खिलाफ रहा था और इस बार भी वैसा ही नतीजा दोहाराया जाएगा। विश्वास ने अमेठी में 7 मई को मतदान से एक दिन पहले आरोप लगाया कि चुनाव में उनके परिश्रम के आखिरी दौर के साथ सरकार के परेशान करने का भी आखिरी दौर चल रहा है।

उन्होंने कहा, प्रशासन उन्हें और उनके परिजनों को परेशान कर रहा है तथा पत्नी और बहन को गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है। कांग्रेस ने जिस तरह से चुनाव आयोग की आचार संहित की धज्जियां उड़ाई हैं और जिस तरह से कांग्रेसियों की गुंडागर्दी चल रही है। वह आपातकाल की याद दिला रहा है।

उन्होंने कहा, आपातकाल दोहराया जा रहा है और चुनाव परिणाम भी दोहराया जाएगा। कुमार विश्वास का मुकाबला कांग्रेस उपाध्यक्ष और यहां से मौजूदा सांसद राहुल गांधी और भाजपा नेता स्मृति ईरानी से है। उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा, मैं चार महीने से अमेठी में मेहनत कर रहा हूं। अमेठी की जमीनी हकीकत समझने लगा हूं।

विश्वास ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी की सक्रियता और उनके यहां डेरा डालने के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर कहा, मैं यहां पर चार महीने से मेहनत कर रहा हूं। अगर यहां के किसी गांव में काले शीशे की गाड़ी निकल जाएगी और उसे देखकर गांव के लोग वोट करेंगे तो मैं मान लूंगा कि लोकतंत्र ऐसा ही होता है, लेकिन यदि कहीं ईश्वर है और कहीं सत्य है तो यह चुनाव तो हम ही जीतेंगे।

उन्होंने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका राज्यसभा में पांच वर्ष का कार्यकाल बचा है इसलिए उनके चुनाव लड़ने का कोई औचित्य ही नहीं है। वे बार-बार कहती रही थीं कि अमेठी नहीं जाऊंगी लेकिन उन्हें जबरदस्ती यहां भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि अमेठी में इस बार आम आदमी पार्टी के साथ भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है और अपनी उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की करीबी स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है। उनके समर्थन में कल मोदी ने एक सभा को भी संबोधित किया था और उन्हें अपनी छोटी बहन कहा था।

आप उम्मीदवार विश्वास ने अमेठी में खुद को हराने के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच समझौता होने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, नरेंद्र मोदी खुद सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ने रायबरेली क्यों नहीं गए, क्योंकि वहां सोनिया गांधी जीत रही हैं, लेकिन यहां राहुल गांधी हार रहे हैं।

विश्‍वास ने कहा, इसलिए मुझे हराने के लिए भाजपा की कांग्रेस के साथ डील हुई है कि भाजपा उम्मीदवार खड़ा करे ताकि राहुल गांधी की जीत आसान हो जाए, लेकिन जनता समझने लगी है और ऐसा होगा नहीं। उन्होंने कल मतदान में अद्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ वीडियो निगरानी और वेबकास्टिंग कराए जाने की भी मांग की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi