Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड में रोचक मुकाबले, मतदान 7 को

देहरादून से ललित भट्‌ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव 2014
FILE
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सात मई को यहां मतदान हैं। राज्य की इन सभी सीटों पर सीधा मुकाबला भाजपा कांग्रेस के बीच ही है। कहीं आप तो कहीं बसपा त्रिकोणात्मक मुकाबला बनाकर मैदान में उपस्थिति दर्ज कराने को बेताब नजर आ रही है। राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ एवं अन्य तमाम छोटे बड़े नेता चुनावी रैलियां कर चुके हैं।

पिछले लोकसभा में राज्य की पांचों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराया था। इस बार इस राज्य में चुनावी मुकाबला हरीश रावत बनाम नरेन्द्र मोदी में सिमटता लग रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीश रावत की खासी सक्रियता से पूरा चुनावी प्रबंधन उन्हीं के कंधों पर है। हरिद्वार लोकसभा सीट से हरीश रावत की पत्नी ही चुनावी समर में कूदी है। पौड़ी से पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचन्द्र खंडूरी एवं कांग्रेस सरकार के मंत्री हरकसिंह रावत के बीच के सीधे मुकाबले में आम आदमी पार्टी त्रिकोणात्मक लड़ाई बना रही है।

टिहरी से कांग्रेस के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा का मुकाबला भाजपा की ओर से उतारी गईं वर्तमान सांसद एवं टिहरी राजपरिवार की बहू माला राजलक्ष्मी शाह के बीच की लड़ाई में आम आदमी पार्टी के अनूप नौटियाल मुकाबले को त्रिकोणात्मक बना रहे हैं। इस सीट पर पिछले उपचुनाव में साकेत बहुगुणा शाह से हारे थे। हरिद्वार में पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा से तो वर्तमान मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत कांग्रेस की सीधी लड़ाई में बसपा एवं आम आदमी पार्टी चतुष्कोणीय संघर्ष फंसे हुए हैं।

नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेसी सांसद केसी बाबा और भाजपा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भगतसिंह कोशयारी के बीच सीधी लड़ाई है। अल्मोड़ा में भी भाजपा के अजय टम्टा एवं कांग्रेस के वर्तमान सांसद प्रदीप टम्टा के बीच सीधी लड़ाई है। पांचों सीटों में लगभग 71 लाख 43 हजार मतदाता राज्य में मतदान करने के लिए तैयार हैं। इनमें 12 लाख युवा, 7 लाख नए , 33 लाख महिला, 37 लाख पुरुष एवं 85 हजार सर्विस वोटर हैं। पूर्व सैनिकों की भी राज्य में खासी तादाद है।

प्रशासन ने राज्य में चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपनी पूरी व्यवस्था पूर्ण करने का दावा किया है। राज्य की मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी के अनुसार ऊंचे एवं बर्फ वाले इलाकों के लिए हैलीकाप्टर भी तैयार रखे गए हैं। मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद की गई हैं साथ ही राज्य से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमाओं एवं भारत नेपाल सीमा पर भी अतिरिक्त नजर रखी जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi