sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाबा अब्दुल हमीद लोकसभा चुनाव में सबसे वृद्ध उम्मीदवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव
FILE
भोपाल। मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे 378 उम्मीदवारों में से 71 वर्ष की आयु से ऊपर के कुल 9 उम्मीदवार हैं।

इनमें से सबसे अधिक उम्र के बाबा अब्दुल हमीद हैं। खंडवा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हमीद 75 साल के हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को यहां कहा गया है क‍ि मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे 378 प्रत्याशियों में से 71 वर्ष की आयु से ऊपर कुल 9 उम्मीदवार हैं। इनमें से सबसे अधिक 75 वर्ष की उम्र के निर्दलीय प्रत्याशी बाबा अब्दुल हमीद खंडवा संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

हमीद के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के भोपाल सीट से चुनाव मैदान में उतरे मास्टर साजिद सिद्दीकी और सागर से भाजपा के उम्मीदवार लक्ष्मीनारायण हैं जिनकी उम्र 73 व73 वर्ष है।

इसी तरह सबसे कम आयु 25 वर्ष के 2 उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से एक सीधी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय ब्रह्मानंद प्रताप सिंह हैं, जबकि दूसरे होशंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार उदय प्रताप सिंह हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi