Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश पर चर्चा तेज

हमें फॉलो करें मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश पर चर्चा तेज
अहमदाबाद , मंगलवार, 13 मई 2014 (18:08 IST)
FILE
अहमदाबाद। चुनाव सर्वेक्षण में राजग की जीत की भविष्यवाणी किए जाने के बाद गुजरात भाजपा के नेताओं की मंगलवार को बैठक हुई है, जिसके बाद से मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि पार्टी ने इन बातों को खारिज करते हुए इसे नियमित चर्चा बताया है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि गुजरात भाजपा के कोर ग्रुप की आज बैठक हुई जो कल समाप्त हुए नौ चरणों के लोकसभा चुनाव के बाद स्थिति की समीक्षा का हिस्सा थी।

बैठक की अध्यक्षता राज्य भाजपा के प्रमुख आरसी फालदू ने की जिसके बाद यह अटकलें लगने लगीं कि मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा की गई। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए।

गांधीनगर में भाजपा विधायक दल और राज्य में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बाद में बैठक होनी है जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इससे इन अटकलों को और बल मिला है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi