Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजग को समर्थन मुद्दे पर बीजद ने नहीं खोले पत्ते

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा
नई दिल्ली , बुधवार, 14 मई 2014 (18:37 IST)
FILE
नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक ने केंद्र में सरकार के गठन के लिए राजग को समर्थन देने के मुद्दे पर बुधवार को अपने पत्ते नहीं खोले।

पटनायक ने कहा कि कोई बातचीत नहीं। हमने कुछ भी चर्चा नहीं की है। हमने इस बारे में अभी सोचा नहीं है। चुनाव परिणामों तक इंतजार कीजिए। भाजपा और बीजद के बीच राजग सरकार को संभावित समर्थन के मुद्दे पर बातचीत की अटकलों के बाद पटनायक की यह टिप्पणी आई है।

बीजद राजग की सहयोगी थी लेकिन 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले उसने राजग से नाता तोड़ लिया था। बीजद के एक वरिष्ठ नेता ने केंद्र में सरकार के गठन में राजग को सशर्त समर्थन का संकेत दिया था।

बीजद के मुख्य सचेतक प्रवत त्रिपाठी ने कहा कि पूरे देश की राय और राज्य के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र में सरकार बनाने के लिए राजग को सशर्त समर्थन देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

बीजद के वरिष्ठ नेता जय पांडा ने हालांकि कहा कि इस मामले में पार्टी के अंदर चर्चा किए जाने की जरूरत है, इस पर अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख द्वारा किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi