Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल के रोड शो पर क्‍या बोली भाजपा...

हमें फॉलो करें राहुल के रोड शो पर क्‍या बोली भाजपा...
वाराणसी , शनिवार, 10 मई 2014 (18:37 IST)
FILE
वाराणसी। भाजपा ने शनिवार को राहुल गांधी के रोड शो पर टिप्पणी की कि उनके और नरेन्द्र मोदी के बीच कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है और दोनों को अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने का पूरा अधिकार है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि मैं नहीं समझता कि राहुल गांधी यहां व्यक्तिगत तौर पर मोदी को हराने आए हैं और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करना उनका अधिकार है। मोदी भी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए अमेठी गए थे।

मोदी ने अमेठी में चुनावों से पहले भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के पक्ष में प्रचार किया था। राहुल अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

अब तक भाजपा के शीर्ष नेता गांधी परिवार के प्रभाव वाले क्षेत्र में चुनाव प्रचार न करने के अनौपचारिक नियम का पालन कर रहे थे, जो इस बार टूट गया। ऐसे में शनिवार को वाराणसी में राहुल का रोड शो कांग्रेस की तरफ से पलटवार माना जा रहा था।

बहरहाल, भाजपा महासचिव शाह ने वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी के तबादले की मांग दोहराई। निर्वाचन अधिकारी ने 2 दिन पहले मोदी की एक रैली को अनुमति देने से इंकार कर दिया था।

शाह ने कहा कि जब तक स्थानीय अधिकारियों में बदलाव नहीं किया जाएगा, किसी विशेष चुनाव पर्यवेक्षक की नियुक्ति के बावजूद चीजें नहीं बदलेंगी। चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार को वाराणसी के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन उत्तरप्रदेश सरकार के दबाव में काम कर रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi