Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकसभा चुनाव में वाराणसी में रिकॉर्ड मतदान

हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव में वाराणसी में रिकॉर्ड मतदान
वाराणसी , मंगलवार, 13 मई 2014 (00:05 IST)
FILE
वाराणसी। चिलचिलाती गर्मी की परवाह नहीं करते हुए रिकॉर्ड संख्या में वाराणसी के लोगों ने इस लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान कर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल का चुनावी भाग्य ईवीएम में सील कर दिया, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कांग्रेस के अजय राय अपने कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिह्न लगाकर एक मतदान केंद्र में प्रवेश कर संकट में पड़ गए हैं।

पुलिस ने चुनाव कानून और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर राय के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। यहां 43 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बावजूद शाम छह बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2009 के पिछले आम चुनाव में 43 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ, जो काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और हिंसा या मतदान केंद्र पर कब्जा करने की कोई बड़ी घटना दर्ज नहीं की गई। पुलिस को कुछ स्थानों पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा जहां लोगों ने मतदाता सूची में नाम गायब होने की शिकायतें की थीं।

शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में अधिक मतदान हुआ। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मतदान के लिए पहुंचते देखे गए। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रतिशत के आखिरी आंकड़ों में थोड़ा सा बदलाव हो सकता है क्योंकि शाम छह बजे तक मतदान केंद्र के अंदर मौजूद मतदाताओं को भी मतदान की इजाजत दी गई है।

चुनाव अधिकारियों के मुताबिक सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 59 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में 56 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी इलाकों में वाराणसी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 58 प्रतिशत मतदान हुआ। छावनी इलाके में 54 प्रतिशत मतदान हुआ और वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के सर्वाधिक हाई प्रोफाइल मुकाबले में वाराणसी के नदेसर, राम नगर, बेनियाबाग और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में सुबह सात बजे से ही लंबी कतार दिखने लगी थी।

आप ने कुछ इलाकों में बूथ कब्जा की कथित कोशिश किए जाने की शिकायत की। शहर में और शहर के बाहर मुसलमान बहुसंख्यक इलाकों में भारी संख्या में लोग मतदान के लिए उमड़े।

इससे पहले दिन के वक्त कांग्रेस उम्मीदवार राय संकट में पड़ गए क्योंकि मतदान करने के लिए जाते वक्त अपने कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिह्न लगाए रखने के चलते चुनाव आचार संहिता का कथित उल्लंघन होने को लेकर पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 और 130 तथा आईपीसी की धारा 171 (एच) के तहत राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। चुनाव अधिकारी प्रांजल यादव ने कहा कि किसी इलाके से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और मतदान शांतिपूर्ण रहा।

राय ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर बैज नहीं लगा रखा था और मतदान केंद्र पर मौजूद चुनाव अधिकारियों द्वारा उन्हें इस बारे में बताना चाहिए था। सुबह-सुबह वोट डालने वालों में काशी नरेश अनंत नारायण सिंह, मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी थे।

राय द्वारा चुनाव चिह्न का प्रदर्शन करने को छोटी-मोटी चीज बताए जाने और भाजपा द्वारा इसे अधिक अहमियत नहीं दिया जाना चाहिए संबंधी जोशी की टिप्पणी पार्टी के कई नेताओं को नागवार गुजरी जिन्होंने राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

सुबह के वक्त कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में गड़बड़ी दर्ज की गई लेकिन चुनाव अधिकारियों ने उन्हें फौरन बदल दिया। अधिकारियों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए करीब 45,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे। चुनाव आयोग ने करीब 1,600 मतदान केंद्र बनाए थे। इस सीट पर 16 लाख मतदाता हैं।

यादव और विशेष चुनाव पर्यवेक्षक ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कई मतदान केंद्रों का दौरा किया। केजरीवाल ने कहा कि उनका मोदी से सीधा मुकाबला है और कांग्रेस के राय मुकाबले में नहीं हैं। हालांकि राय ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि वाराणसी की जनता ‘धरती के लाल’ के रूप में सिर्फ उन्हें ही चुनेगी। केजरीवाल देर शाम वाराणसी से रवाना हो गए और कहा कि वह दो दिन बाद लौटेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi