Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिर्फ संप्रग या राजग ही विकल्प नहीं : टीआरएस

Advertiesment
हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव 2014
हैदराबाद , शुक्रवार, 2 मई 2014 (21:34 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने तीसरे मोर्च का समर्थन करने का संकेत देते हुए शुक्रवार को कहा कि चुनाव के बाद सिर्फ संप्रग और राजग सरकार ही सीमित विकल्प नहीं है।

टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के बेटे तथा पार्टी विधायक केटी रामा राव (केटीआर) ने कहा कि हम महत्वपूर्ण संख्या में लोकसभा सीटें जीतने की संभावनाएं देखते हैं जिससे हम दिल्ली (सरकार गठन) में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।

उनसे पूछा गया कि टीआरएस संप्रग या राजग को समर्थन करेगा तो केटीआर (इस नाम से लोकप्रिय) ने कहा कि वह नहीं समझते हैं कि देश द्विध्रुवीय है।

उन्होंने कहा कि मैं इसे द्विध्रुवीय राजनीतिक प्रणाली के चश्में से नहीं देखता हूं। मैं नहीं समझता हूं कि विकल्प सिर्फ उन्हीं दो गठबंधन के बीच होगा जिसका आपने जिक्र किया। मैं नहीं समझता कि संप्रग और राजग ही विल्कप है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद बहुत से बदलाव होंगे। उन्होंने दावा किया कि टीआरएस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी (सरकार गठन में) इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि क्या होता है।

उनसे पूछा कि क्या वह तीसरे मोर्च की सत्ता में आने की आस लगाए हुए हैं तो केटीआर ने कहा कि मैं तीसरे या चौथे मोर्चे की आस में नहीं हूं। कुछ भी हो सकता है। हमने अपने विकल्प खुले रखें हैं। जो भी तेलंगाना के हित में होगा हम उसके साथ जाएंगे।

टीआरएस ने तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा और 17 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ा है। वे भाजपा द्वारा तेदेपा के साथ तेलंगाना और सीमांध्र में गठबंधन करने से काफी दुखी दिखे।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ गठबंधन करके अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। वे एक अविश्वसनीय नेता हैं। भाजपा और नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में खुदकुशी कर ली है। उन्हें सिर्फ भगवान राम ही बचा सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi