Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैडिसन स्क्वेयर पर नरेन्द्र मोदी का भाषण...

हमें फॉलो करें मैडिसन स्क्वेयर पर नरेन्द्र मोदी का भाषण...
न्यूयॉर्क , रविवार, 28 सितम्बर 2014 (09:50 IST)
- न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर से जितेंद्र मुछाल
 
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद वेबदुनिया प्रतिनिधि जितेंद्र मुछाल यहां की पल-पल की जानकारी से वेबदुनिया के पाठकों को रूबरू करवा रहे हैं। इस कार्यक्रम का लाइव अपडेट...
 
भारत माता की जय... भारत माता की जय... पूरी ताकत से जय बोलिए... उपवास मेरे हैं, आपके नहीं।.. 
* आप नवरात्रि पर्व के दौरान इतनी बड़ी संख्‍या में आए। मैं हृदय से आप सबका आभारी हूं। आप सबने मुझे बहुत प्यार दिया है। शायद इतना प्यार किसी भी हिन्दुस्तानी राजनेता को नहीं मिला। मैं आपका बहुत आभारी हूं। मैं आपका कर्ज चुकाऊंगा, आपके सपनों का भारत बनाकर। 
* हम मिलकर भारत माता की सेवा करें। देशवासियों के लिए करें। हमसे जो हो सकता है करें।
 
* पीआईओ कार्डधारकों को आजीवन वीजा की सुविधा मिलेगी। खुश हैं न आप। इससे लोगों को पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 
* कुछ ही समय हम पीआईओ और ओसीआई स्कीम को मिलाकर एक बना देंगे।
* पर्यटन की इच्छा से आने वाले अमेरिकी नागरिकों को लांग टर्म वीजा जारी करेंगे। वीजा ऑन अराइवल की सुविधा को लागू किया जाएगा। 
* मेरी इच्छा है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश का एक भी ऐसा परिवार न हो, जिसके पास अपना घर न हो। 
* भारत को गंदगी से मुक्त करना हमारी जिम्मेदारी है। लोग तय कर लें मैं देश को गंदा नहीं करूंगा तो ऐेसी कोई ताकत नहीं जो हिन्दुस्तान को गंदा कर सके।
 
* गांधी जी को आजादी और सफाई बहुत प्रिय थी। 
* जिस गांधी ने हमें आजादी दिलाई, हमने उन्हें क्या दिया। 
* गंगा सफाई अभियान पर नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यदि मैं सरल कामों को हाथ लगाता तो लोग मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाते।
* मेरी गंगा में आस्था है। गंगा की सफाई सिर्फ आस्था का विषय है। पर्यावरण की दृष्टि से भी गंगा की सफाई आवश्यक है। आप भी इससे जुड़ें।
* गंगा फिर से सामर्थ्यवान बनती है तो इससे उससे जुड़े लोगों के जीवन में बदलाव आएगा। यह आर्थिक एजेंडा भी है। 
 
 
* मैं चाय बेचते बेचते यहां आया हूं। मैं बहुत ही छोटा और सामान्य इंसान है।
* मैं छोटा हूं इसलिए मेरा मन भी छोटे छोटे काम करने में, छोटे छोटे लोगों के लिए काम करने में लगता है। 
* छोटा हूं इसलिए छोटे लोगों के लिए बड़े बड़े काम करने का इरादा रखता हूं।
* पिछली सरकारें गर्व करती थीं कि हमने ये कानून बताया, वो कानून बताया। चुनाव कैंपेन के दौरान भी यही बातें चलती थीं। 
* मगर मैंने जितने पुराने और बेकार कानून हैं, उन्हें खत्म करने की शुरुआत की। 
* यदि मैं हर दिन एक कानून खत्म करूं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। 
 
* आप सब, हम सब भारत का भाग्य बदलने की इच्छा रखते हैं। 
* आपके सुझावों के लिए भी मैंने मेरी वेबसाइट mygov.in पर भी व्यवस्था की है। आप इसके माध्यम से मुझसे जुड़ सकते हैं। 
* मेक इन इंडिया के लिए आप सिर्फ अपने मोबाइल के जरिए सरकार से जुड़ सकते हैं। 
* मेक इन इंडिया के लिए मेरा आपको, पूरी दुनिया को न्योता है। 
* इसके लिए भारत से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती।
* लोगों ने खाते खुलवाए और सरकार बैंकों को 1500 करोड़ रुपए मिले। 
 
* सरकार का धन गरीबों के भलाई के लिए काम आना चाहिए। इसके लिए हमने आते ही प्रधानमंत्री जन धन योजना को लांच किया। 
* स्थितियां बदली जा सकती हैं, लोगों को प्रेरित किया किया जा सकता है। बस कोशिश करने की जरूरत है। 
* हमने स्किल डेवलपमेंट पर खास जोर दिया है। इसके लिए हमने अलग मंत्रालय बनाया है। इससे हम दुनिया को भी जोड़ेंगे। 
* हम लोग जॉब क्रियेटर बनें, जो ऐसा नहीं कर पाएं वे अच्छे कर्मचारी बनें। 
 
* अहमदाबाद में एक किलोमीटर जाने के लिए 10 रुपए लगते हैं, लेकिन मंगल पर पहुंचने के लिए हमें एक किलोमीटर के 7 रुपए खर्च हुए। यह हमारे नौजवानों का सामर्थ्य नहीं है तो और क्या है।
* भारत दुनिया का ऐसा पहला देश जो पहले प्रयास में ही मंगल पर पहुंच गया। इतना ही नहीं हॉलीवुड की फिल्म के बजट से भी कम लागत में हम मंगल पर पहुंच गए। 
* आपने कमाल किया है। जो अनाज खाकर आप यहां आए हैं वही तो हम खाते हैं। जो आप कर सकते हैं वह हम भी कर सकते हैं। 
* भारत दुनिया को अच्छी नर्सें दे सकता है, भारत अच्छे शिक्षक दुनिया को दे सकता है। बस जरूरत स्किल डेवलपमेंट की है। 
 
* मुझे लोगों में यह भाव जगाना है कि हर व्यक्ति कहे कि मुझे ऐसा कोई काम नहीं करना है जिससे देश को नीचा देखना पड़ा। 
* मेरी कोशिश है कि विकास को भी जन आंदोलन बनना चाहिए। देश के 125 करोड़ लोग विकास से जुड़ना चाहिए। हर व्यक्ति में यह भाव होना चाहिए कि वह जो काम क र रहा है वह प्रधानमंत्री से भी अच्छा काम कर रहा है। 
* 125 करोड़ लोगों की शक्ति मेरी ताकत है। 
* बापू ने हर व्यक्ति को उसकी सामर्थ्य के अनुसार काम दिया। आजादी की लड़ाई में हर हिन्दुस्तानी को आजादी के आंदोलन से जोड़कर नई ताकत दी। 
 
* हम 1200 साल तक गुलाम रहे, लेकिन हर समय कोई न कोई महापुरुष पैदा हुआ है, जिसने देश के लिए बलिदान दिया। 
* सिख परंपरा के सभी गुरुओं ने देश के लिए बलिदान दिया। 
* हर युग में महापुरुषों ने देश के लिए बलिदान दिया है। 
* महात्मा गांधी ने आजादी को जन आंदोलन बनाया। 
* हम विकास को जन आंदोलन बनाएं।
 
* मैं आपके दर्द को भली भांति समझता हूं। 
* गुड गवर्नेंस सरकार का दायित्व है। 
* विकास सरकारें नहीं करतीं, विकास जनभागीदारी से होता है। 
* हमने रास्ता अपनाया है कि सरकार और 125 करोड़ लोग मिलकर विकास करेंगे। 
* अमेरिका में सारी दुनिया के लोग आकर बसे हैं, जबकि भारत के लोग पूरी दुनिया में जाकर बसे हैं। 
 
* भारत तीन चीजों से आगे बढ़ सकता है, लोकतंत्र, युवा जनसंख्या, मांग (डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड)। ये तीनों ही चीजें दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं हैं।
* इसी शक्ति के भरोसे नई ऊंचाइयों को पार करेगा, ऐसा मेरा विश्वास है। 
 
* डेमोक्रेसी भारत की सबसे बड़ी ताकत।
* भारत के पास तीन ऐसी चीजें हैं, जो दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं। हम इन शक्तियों को पहचानें। हम इन्हें विश्व के सामने प्रस्तुत करें। इन्हें एक दूसरे के साथ जोड़ें। 
* भारत अब बहुत तेजी से आगे बढ़ने वाला है। नौजवानों के सामर्थ्य से आगे बढ़ने वाला है। 
* हिन्दुस्तान आज दुनिया का सबसे बड़ा नौजवान देश है। यह दुनिया की सबसे पुरातन संस्कृति वाला देश भी है। यह वाकई अद्‍भुत मिलन है, अद्‍भुत संयोग है। 
* देश के 65 फीसदी लोग 35 वर्ष से कम आयु के। 
* हमें जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला, यह ईश्वर का आशीर्वाद जैसा है। 
* अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
webdunia
* भारतवासियों को वर्तमान सरकार से अनेक अनेक अपेक्षाएं हैं।  
* मैं विश्वास से कहता हूं कि यह सरकार जनसामान्य की आकांक्षाओं को पूरा करने में शत प्रतिशत सफल होगी।
* जब मैं मुख्‍यमंत्री था तब मैंने कहा था कि जिसको हिन्दुस्तान आना है वह गुजरात आ जाए। मगर अब विदेशों में बसे लोगों को लगने लगा है कि एक पैर तो हिन्दुस्तान में रखना ही चाहिए।
* 21वीं सदी एशिया की होगी। इसे पूरी दुनिया भी जानती है। अमेरिकी नेताओं ने भी यह कहा है। मगर कोई कहता है कि यह ‍एशिया की सदी है, हिन्दुस्तान की सदी है।
* भारत के पास सामर्थ्य और संभावनाएं हैं।
* चुनाव जीतना किसी कुर्सी पर विराजने का काम नहीं बल्कि चुनाव जीतना एक जिम्मेवारी होती है।
* जब से मैंने काम संभाला तब से मैंने 15 मिनट की भी छुट्‍टी नहीं ली है।
* आपने और देशवासियों ने मुझे जो दायित्व दिया है, हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिसके कारण आपको नीचा देखने की नौबत आए।




webdunia


* हमारे देश में उत्साह और उमंग का माहौल है। देश के लोग बदलाव चाहते हैं, देश बदलाव चाहता है।
* भारत का गरीब से गरीब व्यक्ति भी बदलाव चाहता है।
* आपने जिस सरकार को चुना है वह भारत के लोगों का जीवन स्तर उठाने में कोई कमी नहीं रखेगी।
* हमारी देश की युवा पीढ़ी नहीं होती, आप लोगों ने आईटी क्षेत्र में जो कमाल किया है, यदि वो नहीं होता तो दुनिया हमें आज भी सांप सपेरों का देश मानती।
* आप सबने भारत की इज्जत और भारत की आन और शान को बढ़ाया है। अन्यथा एक जमाना था जब हमारे देश को सपेरों का देश माना जाता था।
* मोदी ने अपनी ताइवान यात्रा का उल्लेख किया। उन्होंने वहां एक व्यक्ति से हुई बात का उल्लेख किया, जिसमें उसने कहा था कि भारत काले जादू का देश है, सपेरों का देश है, लेकिन मैंने कहा कि अब सब कुछ बदल चुका है, हमारे पूर्वज सांप के साथ खेलते थे, लेकिन अब हम माउस के साथ खेलते हैं। हमारे नौजवान माउस घुमाकर अब पूरी दुनिया को डुलाते हैं।

* भारत दुनिया का ऐसा पहला देश जो पहले प्रयास में ही मंगल पर पहुंच गया। इतना ही नहीं हॉलीवुड की फिल्म के बजट से भी कम लागत में हम मंगल पर पहुंच गए।
* आपने कमाल किया है। जो अनाज खाकर आप यहां आए हैं वही तो हम खाते हैं। जो आप कर सकते हैं वह हम भी कर सकते हैं।
* भारत दुनिया को अच्छी नर्सें दे सकता है, भारत अच्छे शिक्षक दुनिया को दे सकता है। बस जरूरत स्किल डेवलपमेंट की है।
* एक टीवी रिपोर्टर के अनुसार हाल ही में किंग खान शाहरुख का भी एक कार्यक्रम हुआ था, लेकिन वह भी इस कार्यक्रम के मुकाबले कहीं नहीं ठहर रहा था।
* आज के कार्यक्रम को देखकर कोई भी रॉक स्टार ईर्ष्या कर कर सकता है क्योंकि इतनी संख्या में दर्शक और इतना लंबा इंतजार किसी भी रॉक स्टार का नहीं होता।
* अमेरिकी में बसे हुए मेरे प्यारे भाइयों और बहनों। अमेरिकी राजनीति के श्रेष्ठ महानुभाव, विभिन्न माध्यमों से इस कार्यक्रम को देख रहे सभी भाइयों बहनों, सभा स्थल के बाहर खड़े लोगों का भी मैं स्मरण करता हूं। आप सबको नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं। नवरात्रि का पर्व शक्ति उपासना का पर्व है। नवरात्रि का पर्व शुद्धिकरण का पर्व है। नवरात्रि का पर्व समर्पण भाव भो अधिक तीव्र बनाने का पर्व है।
*ये बहुत भावुक क्षण हैं। यहाँ मेडिसन स्क्वेयर के माहौल को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। मैं वेबदुनिया का आभारी हूँ कि मुझे ये सब साझा करने का अवसर दिया। सब लोग अब बस मोदी को सुनना चाहते हैं। हमें गर्व है अपने प्रधानमंत्री पर। उन्होंने हमें गर्व करने का अवसर दिया है। ये सब अद्भुत है।
* नरेन्द्र मोदी ने भाषण से पहले भारत माता की जय के नारे लगवाए।
* भाषण से पहले मोदी मोदी के नारों की गूंज।
* नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कुर्ता-पायजामा पहने मोदी ने भगवा जैकेट भी पहन रखी है।
* नरेन्द्र मोदी हाथ जोड़े हुए मंच की ओर बढ़ रहे हैं।
* इस कार्यक्रम का 70 से 80 देशों में लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है।
* भारत की नरेन्द्र मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर केन्द्रित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण। इसमें बताया जा रहा है कि मोदी ने 100 दिन में क्या किया, वे किन प्रमुख नेताओं से मिले आदि।
* मंच से अमेरिका के राष्ट्रगान की प्रस्तुति अंजलि रणदिवे ने दी। पूरे हाल में सन्नाटा छा गया है।
* मंच से अमेरिकी सीनेटरों के नाम पुकार रहे हैं, जो कि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं।
* कार्यक्रम स्थल खचाखच भर गया है।
* भारत की नरेन्द्र मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल पर केन्द्रित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण। इसमें बताया जा रहा है कि मोदी ने 100 दिन में क्या किया, वे किन प्रमुख नेताओं से मिले आदि। * खबर है कि  30 सितंबर इंडिया यूएस डे मनाया जाएगा।
* मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैडिसन स्क्वेयर को लोग अब 'मोदीसन स्क्वेयर' कहकर पुकार कर रहे हैं।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
* मंच पर गूंज रहा एक हिन्दी फिल्म का गीत आया हूं मैं प्यार का नगमा सुनाने... गूंज रहा है, जो संभवत: नरेन्द्र मोदी की ही बात कह रहा है।
* यहां अमेरिका के 50 सीनेटर मौजूद हैं, जो ग्रीम रूम में नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
* यह भी कम आश्चर्यजनक नहीं है कि एक नेता के लिए इतना बड़ा कार्यक्रम और इस हद तक लोगों का इंतजार। वाकई...यह ईवेंट कंपनियों के लिए सीखने का बड़ा मौका हो सकता है।

* मोदी के भाषण को लेकर भारतीयों में खासा उत्साह।  

* करीब 19,000 लोगों के सामने मैडिसन स्क्वेयर गार्डंस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मोदी घूमते स्टेज से भाषण देंगे।
* वहीं, इस भाषण का सीधा प्रसारण न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वेयर पर लगे एक बड़े स्क्रीन पर भी होगा। 
* इसके अलावा 19 राज्य के 45 विश्वविद्यालयों और ओरेगन स्थित इंटेल कंपनी के परिसर भी भाषण सुनने की व्यवस्था की गई है।
* इसमें कम से कम 46 निर्वाचित अमेरिकी जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।
* इनमें दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हेले भी शामिल हैं।
* समारोह के लिए करीब 30,000 लोगों ने आवेदन किया था। लॉटरी के जरिए समारोह के पास बांटे गए। 

* मैडिसन स्क्वेयर पर पर ऐसा लग रहा है, मानो पूरा भारत यहां उतर आया हो। लोग नाच रहे हैं, गा रहे हैं और ढोल ढमाके बजा रहे हैं।
* नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में करीब 2000 विशिष्ट अतिथियों को को भी न्योता दिया गया है।
* यहां मौजूद लोग टीवी चैनलों से बातचीत करते हुए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
* एक व्यक्ति ने कहा कि आज तक भारत का कोई भी प्रधानमंत्री अमेरिका आया, लेकिन किसी को पता नहीं चला।
* एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि हम एनआरआई भी भारत के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं, मोदी जी हमें बताएं कि हम भारत के लिए क्या कर सकते हैं ताकि हमारा देश दुनिया में नंबर वन बने।


* सबसे पहले रंगारंग कार्यक्रम होंगे फिर नरेन्द्र मोदी अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे संबोधित करेंगे।
* पूरे स्टेडियम पर अमेरिकी खुफिया एजेंसी की नजर।
* डॉ. वीके मोदी, प्रकाश हिन्दुजा आदि हस्तियां वीआईपी लाइन में मौजूद।
* सभा स्थल पर पहुंच लोगों में टिकटों को लेकर भी काफी असमंजस है। किसी के पास ई टिकट है तो किसी के पास प्रिंट टिकट है।
* पूरा सभा स्थल ढोल ढमाकों और मोदी... मोदी... के नारों से गूंज रहा है।
* एक महिला कार्यक्रम स्थल पर मोदी के कटआउट को थामे हुए है;
* नरेन्द्र मोदी के लिए अप्रवासी भारतीय नृत्य और संगीत का कार्यक्रम भी पेश करेंगे।
* मैडिसन स्क्वेयर पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी। लोग ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
* यह न्यूयॉर्क का सबसे महंगा सभा स्थल माना जाता है।
* नरेन्द्र मोदी पहले विदेशी नेता होंगे, जिनकी सभा मेडिसन सक्वेयर पर होगी।
* वीजा नहीं मिलने के कारण नरेन्द्र मोदी 2005 यहां नहीं पाए थे, तब उनके लिए एक कुर्सी खाली रखी गई थी। मगर 2014 में अब यह कुर्सी भर जाएगी।

* इस पूरे कार्यक्रम पर चार हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
* नरेन्द्र मोदी का भाषण सुनने के लिए टाइम्स स्क्वेयर की सभी स्क्रीन बुक हो गई हैं।
* साढ़े सात बजे से भारत की झांकियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होनी है।
एशियाड में योगेश्वर दत्त ने भारत को चौथा स्वर्ण दिलाया

* मैडिसन स्क्वेयर के बाहर लंबी लंबी कतारें लग चुकी हैं और ये कतारें बेहद अनुशासित है
* मोदी को सुनने के लिए अनिवासी भारतीयों ने कोर्ट टाई के बजाय पारंपरिक परिधान कुर्ता- पायजामा पहना है जबकि महिलाएं लहंगा चुन्नी व साड़ियां पहने नजर आ रहीं हैं। यहां पर अपने आप में एक छोटा सा भारत दिखाई दे रहा है

* मैनहट्‍टन में मोदी को सुनने के लिए रैले के रैले उमड़ पड़े हैं। यह दृश्य ठीक उसी तरह का नजर आ रहा है जिस प्रकार दिल्ली के रामलीला मैदान पर उमड़ता है या फिर मुंबई के शिवाजी पार्क पर या फिर इंदौर के राजबाड़ा पर, जब कोई बड़ी घटना हो जाती है। ऐसे वक्त लोगों का सैलाब उमड़ पड़ता है। यहां पर
हर एक को ऐसा अनुभव हो रहा है कि जैसे कोई मेरा अपना खासमखास आया है...लड़के और लड़कियां सभी सजधज कर आए हुए हैं। भारत का मीडिया यहां पर बेमिसाल दिखाई दे रहा है।

* मोदी के भाषण में काफी समय बाकी है लेकिन यहां पर लोगों का उत्साह अभी से नजर आ रहा है
* मैडिसन स्क्वेयर के भीतर डीप फूड और राजभोग स्वीट्‍स ने दोपहर के भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध करवाई है
* यहां पर मौसम बहुत खुशनुमा है और धूप भी खिली हुई है
* हेमा चौकसे के नेतृत्व में 15 लड़कियों का ग्रुप यहां पर राजस्थानी लोकगीत 'रंगीला म्हारो डोलना' पर परफॉम करेगा
* मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हर किसी को मैटल डिटेक्टर के सामने से गुजरकर भी भीतर प्रवेश मिलेगा। सुरक्षा इंतजामों का आलम यह है कि आप मोबाइल और पर्स के अलावा कुछ भी अंदर नहीं ले जा सकते हैं, मसलन पानी की बोतल या अन्‍य खानपान की वस्‍तुएं

* मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पर मोदी को सुनने के लिए विभिन्न हस्तियों का पहुंचना शुरू हो गया है। भारतीय संगीत हस्ती श्रीनिवासन अपनी पत्नी और ख्यात गायिका कविता कृष्णमूर्ति के साथ पहुंचे हैं
* मोदी के भाषण को लेकर भारतीयों में खासा उत्साह।  
* करीब 19,000 लोगों के सामने मैडिसन स्क्वेयर गार्डंस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मोदी घूमते स्टेज से भाषण देंगे।
* वहीं, इस भाषण का सीधा प्रसारण न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वेयर पर लगे एक बड़े स्क्रीन पर भी होगा। 
* इसके अलावा 19 राज्य के 45 विश्वविद्यालयों और ओरेगन स्थित इंटेल कंपनी के परिसर भी भाषण सुनने की व्यवस्था की गई है।
* इसमें कम से कम 46 निर्वाचित अमेरिकी जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।
* इनमें दक्षिण कैरोलिना की भारतीय मूल की गवर्नर निकी हेले भी शामिल हैं।
* समारोह के लिए करीब 30,000 लोगों ने आवेदन किया था। लॉटरी के जरिए समारोह के पास बांटे गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेन्द्र मोदी : मानव या मशीन..!