Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेडिसन स्क्वायर में मोदी का भाषण

हमें फॉलो करें मेडिसन स्क्वायर में मोदी का भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर में भाषण दिया। इसको लेकर  सोशल मीडिया में बहुत सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं। इनमें न सिर्फ आम आदमी शामिल है बल्कि कई राजनेता और बॉलीवुड  से जुड़े लोग भी शामिल हैं। ज्यादा प्रतिक्रियाओं में लोगों ने मोदी के इस भाषण की जबरदस्त तारीफ की है।
 
बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी ने मोदी को सलाम करते हुए उनके इस भाषण की जबरदस्त तारीफ की है। उनका कहना  था कि जब मोदी ने कहा कि भाई मैं तो यहां पर चाय बेचते बेचते पहुंचा हूं, दिल को छूने वाला था। केंद्रीय मंत्री निर्मला  सीतारमण ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस भाषण को बेजोड़ बताया है।
 
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेडिसन स्क्वायर में दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण काबिले तारीफ था। पीएम  के भाषण के बाद यहां मौजूद हजारों की भीड़ को इस बात का अहसास भी हो गया कि उनके सपनों का भारत बनना अब  संभव है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करें प्रार्थना, एक वक्त का खाना छोड़ों, अगली बार न बने ऐसी सरकार, आर्कबिशप की अपील