sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 13 माह के निम्न स्तर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर सूचकांक शेयर बाजार बीएसई एनएसई
मुंबई (भाषा) , रविवार, 29 जून 2008 (19:26 IST)
कच्चे तेल मूल्यों में फिर से तेजी के कारण मुद्रास्फीति की बढ़ी हुई दर तथा वित्त मंत्रालय द्वारा इन दरों के और कुछ समय तक कायम रहने के संकेत के बीच देश के प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा और सेंसेक्स हानि दर्शाते बंद हुए, लेकिन कलकत्ता शेयर बाजार इस गिरावट के रुख से उबरता हुआ लाभ के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

बंबई शेयर बाजार में घरेलू स्तर पर राजनीतिक अनिश्चितता तथा वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल मूल्यों में तेजी की छाया शेयर बाजार पर दिखाई दी। इस माहौल में मंदड़ियों ने बाजार पर अपनी गिरफ्त मजबूत कर दी। मुद्रास्फीति दर के नई ऊँचाई पर जा पहुँचने तथा कच्चे तेल मूल्यों की तेजी के दुष्प्रभाव के कारण शुक्रवार को निवेशकों में घबराहट फैल गई, जिसका सेंसेक्स की गिरावट में योगदान रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सप्ताहांत में 769.07 अंक की गिरावट दर्शाता विगत सप्ताहांत के मुकाबले 13 सप्ताह के निम्नतम स्तर 13802.22 पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 210.90 अंकों की गिरावट के साथ 4136.65 पर बंद हुआ।

गुरुवार को व्युत्पन्न अनुबंध के अंतिम दिन घरेलू निवेशकों की सौदों की कमी को पूरा करने के लिए की गई लिवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीद बढ़ने से 25 और 26 जून को शेयर बाजार में 300 से भी अधिक अंकों का सुधार दर्ज हुआ।

बाजार में तमाम नकारात्मक खबरें फैली हुई थीं जिसमें से एक 27 जून को न्यूयॉर्क में कच्चे तेल मूल्य के 142.26 डॉलर प्रति बैरल की ऐतिहासिक ऊँचाई छू जाने तथा कमजोर डॉलर और भू-राजनीतिक अस्थिरता की वजह से तेल कीमतों के 170 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छू जाने के संबंध में ओपेक के अध्यक्ष के अनुमान की खबर शामिल है।

बैंकेक्स, बीएसई रियल्टी इंडेक्स, बीएसई ऑटो इंडेक्स, पीएसयू इंडेक्स, मेटल इंडेक्स, कैपिटल गुड्स इंडेक्स और पॉवर इंडेक्स गिरावट दर्शाते बंद हुए।

सप्ताह के आरंभिक चार दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 900 करोड़ रुपए से अधिक की बाजार निकासी की। चालू कैलेंडर वर्ष में उन्होंने अब तक कुल 25 हजार 500 करोड़ रुपए की निकासी की है।

कलकत्ता शेयर बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव का रुख रहा, लेकिन अंत में यह पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले 44.38 अंक की तेजी के साथ 6800.09 अंक पर बंद हुआ। यहाँ आखिरी दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में सुधार आया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi