Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एग प्लांट कोन्शिगली

Advertiesment
हमें फॉलो करें एग प्लांट कोन्शिगली
ND

सामग्री :
200 ग्राम कोन्शिगली (शेल्स), 1 कप कटा बैंगन, तेल आवश्यकतानुसार, 2 टेबल स्पून ऑलिव ऑइल, 1/2 कप बारीक कटा प्याज, 2 चम्मच कटा लहसुन, डेढ़ कप कटा टमाटर, 1 टी कप टोमॅटो प्यूरी, 2 चम्मच चिली पावडर, स्वादानुसार नमक, 1/2 टी-स्पून सूखी ऑरिगेनो व बेसिल लीव्स, 1/2 कप कसी चीज।

शेल्स पकाने के लिएः 4 कप पानी, 1 टी स्पून नमक, 1 टेबल स्पून तेल।

विधि :
चार कप पानी में नमक व तेल मिलाकर अलग रख दें। तेल गर्म करके तेज आँच पर हल्का भूरा होने तक बैंगन को फ्राई करें। अब ऑलिव ऑइल गर्म करके प्याज- लहसुन डालें। फिर टमाटर, टोमॅटो प्यूरी, चिली पावडर, नमक, ऑरिगेनो और बेसिल डालकर एक उबाल पर लाएँ।

एकसार दिखने तक पकाएँ। बैगन डालकर मिलाएँ और आँच से उतारकर एक तरफ रख दें। अब पहले से तैयार नमक, तेल व पानी के मिश्रण को एक उबाल पर लाएँ और शेल्स डालकर खड़ा-खड़ा पकाएँ यानी कि शेल्स कुतरने लायक रहें।

छलनी में डालकर पानी निकाल दें और सॉस में मिलाएँ। अच्छी तरह मिलाएँ और सर्विंग डिश में पलटकर चीज से सजाकर गर्म-गर्म सर्व करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi