विधि : एक बड़ी कड़ाही में 100 ग्राम तेल गर्म करके उसमें जीरा, नमक, हरी मिर्च, प्याज और काजू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिलाएँ, उसमें हल्दी व उबला हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
दूसरे बर्तन में थोड़ा-सा तेल लेकर प्रौंस को गुलाबी होने तक भूनें। प्रौंस को सामग्री के ऊपरी हिस्से में डालकर चावल मिलाएँ और नींबू-हरा धनिया से सजाकर परोसें।