Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिश अमांडिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिश अमांडिन
ND

सामग्री : 8 फिलेट्स मछली (टुकड़े)। बैटर कसामग्री : 100 ग्राम मैदा, पाव चम्मच नमक, 1/3 चम्मच सफेद मिर्च (पिसी), 3/4 चम्मच सरसों पावडर, 2 नींबुओं का रस, 1 अंडा, 3 बड़े चम्मच पानी, तेल, 20 ग्राम मक्खन, 20 ग्राम बादाम कतले (छिलकारहित), 120 ग्राम मैच स्टिक पोटैटो, नींबू की फाँकें

विधि :
फिश फिलेट्स को धो व साफ कर के सुखा लें। बैटर बनाने के लिमैदा से लेकर पानी तक की सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिललें। फिश फिलेट्स को इबैटर में लपेटकर 15 मिनट तक रखा रहने दें

तेल गरम कर के दोनों ओर सउलट-पलटकर फिलेट्स को सुनहरा होने तक तलें व बाहर निकाल कर किचन पेपर या टिश्यपेपर पर रखें। मक्खन गरम करें व बादाम कतलों को सुनहरा तलें। डिश में गरम गरफिश फिलेट्स रखें व ऊपर से तले बादाम व मक्खन डालें। मैच स्टिक पोटैटो नींबू का फाँकों के साथ परोसें

मैच स्टिक पोटैटो : आलुओं को छीलकर माचिकी तीलियों की तरह काटकर धो लें। हलके गरम तेल में 2-3 मिनट तक तलकर बाहर निकालें। दोबारा तेज गरम तेल में तलकर करारे कर लें व बाहर निकालकर किचन पेपर परखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi