विधि : मटन को साफ करके धो लें। मटर छील लें। टमाटर बारीक काटकर रख लें और प्याज को कद्दूकस कर लें। अब प्रेशर कुकर में तेल गरम कर कद्दूकस प्याज गुलाबी होने तक तल लें। तत्पश्चात उसमें टमाटर डालकर मिर्च पावडर, धनिया, हल्दी व गरम मसाला डालकर मिश्रण तब तक सेकें जब तक उसमें से तेल न छूटने लगे।
अब मटन डालकर अच्छी तरह मिला लें। मटर डालकर थोड़ी देर तक चलाएँ और जरूरत हो तो पानी डालकर ढक्कन बंद कर दें। 2-3 सीटी लेकर गैस बंद कर दें। अब बटला मटन को हरा धनिया डालकर गरम सर्व करें।