Select Your Language
स्पेशल मिल्क ब्रेड
सामग्री : 12
स्लाइस ब्रेड, आधा कप दूध, 4 अंडे, घी। विधि : सर्वप्रथम एक बाउल में दूध और अंडा मिला लें। ब्रेड को इस मिश्रण में डुबोएँ जिससे मिश्रण ब्रेड के दोनों ओर लग जाए। अब थोड़ा-सा घी गरम करें। ब्रेड को उसमें दोनों तरफ से तलें या पकाएँ। जब तक ब्रेड गोल्डन ब्राउन ना हो जाए। अब गरम-गरम स्पेशल मिल्क ब्रेड परोसें।