अमेरिका के न्यूयॉर्क में घटित एक अजीबोगरीब घटना में एक दुकान के मालिक ने खुद लुटेरे को कुछ धन देकर उसकी मदद की।
वीडियो क्लिप के अनुसार एक नकाबपोश एक दुकान में घुसकर धन की माँग करता है, लेकिन दुकानदार उसे आत्मसमर्पण को मजबूर कर देता है। लुटेरा बताता है कि बेरोजगारी के कारण उसका परिवार कई दिनों से भूखा है। यह जानकर दुकानदार उसे 40 डॉलर और एक ब्रेड दे देता है।