युवती को ताज दीदार की उम्मीद
भारत में शादी करने वाली एक पाकिस्तानी युवती भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद आगरा जाकर ताजमहल देखना चाहती है। इस युवती का नाम ताहिरा जहरूर है। उसने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने नागरिकता संबंधी सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। भारतीय नागरिक बनने के बाद अब मैं ताजमहल देखना चाहती हूँ।’ ताहिरा और दो अन्य पाकिस्तानी महिलाओं ने पंजाब में विवाह रचाया है। (भाषा)