Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लापता भारतीय के बारे में सुराग मिलने की उम्मीद

हमें फॉलो करें लापता भारतीय के बारे में सुराग मिलने की उम्मीद
ND

गत दो जनवरी से लापता भारतीय मूल के 20 वर्षीय युवक की तलाश कर रही ग्रेटर मांचेस्टर पुलिस का कहना है कि एक टैक्सी चालक के पास इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है।

गुरदीप हेयर को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। वह मांचेस्टर में जिस जगह से लापता हुआ है वह उस स्थान से 16 किलोमीटर के फासले पर है, जहां 26 दिसंबर को एक अन्य भारतीय युवक अनुज बिदवे की हत्या कर दी गई थी।

पश्चिमी ब्रोमविच में रहने वाले गुरदीप को दो जनवरी को तड़के मांचेस्टर में देखा गया था। वह नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर को मांचेस्टर गया था।

गुरदीप एक जनवरी की रात को अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था। उसे मांचेस्टर में सैंकीज नाइट क्लब से अगले दिन तड़के सवा दो बजे बाहर निकलते देखा गया था।

पुलिस को अब लग रहा है कि नाइट क्लब से बाहर से गुरदीप ने एक टैक्सी ली। टैक्सी आठ मिनट बाद ही गुरदीप को छोड़कर उस इलाके में वापस लौट आई।

साउथ मांचेस्टर सीआईडी के डिटेक्टिव सार्जेंट एलन हैमलिन के अनुसार, ‘गुरदीप का परिवार उसकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है। पिछले पांच दिन से उसका कुछ अता पता नहीं है। वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि गुरदीप सुरक्षित हो।’ हैमलिन ने कहा, ‘उसे सैंकीज से निकलते देखा गया था, लेकिन वह वहां से अपने दोस्त के घर नहीं लौटा। अब हमें विश्वास है कि गुरदीप जिस टैक्सी में बैठा था उसके चालक के पास उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। वह गुरदीप को छोड़कर कुछ ही देर बाद वापस लौट आया था इसलिए लगता है कि उसने गुरदीप को ज्यादा दूर नहीं छोड़ा होगा।’

पुलिस ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि यदि उनमें से किसी ने गुरदीप को देखा हो या दो जनवरी के बाद उससे बात की हो तो वह पुलिस से संपर्क करें। उसे आखिरी बार नीले रंग की पोलो शर्ट और काली या नीली जीन्स में देखा गया था।

पांच फुट 11 इंच लंबा गुरदीप देखने में एशियाई लगता है। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए उसके फोटो जारी किए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi