वैज्ञानिक अमित गोयल ‘फेलो’ चुने गए
पदार्थ विज्ञान में अपने नवाचार के लिए जाने-माने भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक अमित गोयल को प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड टेक्नॉलॉजी नेटवर्क’ का ‘फेलो’ चुना गया है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग की ‘ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी’ (ओआरएनएल) से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।गोयल ने न्यूयॉर्क स्थित रोचेस्टर यूनिवर्सिटी से वर्ष 1991 में पदार्थ विज्ञान और अभियांत्रिकी में ‘डॉक्टरेट’ की उपाधि हासिल की थी।