भारतीय मूल के फैशन डिजाइनर आनंद जॉन को कैलीफोर्निया की एक अदालत ने मॉडलों के यौन उत्पीड़न के दोषी मामले में आज खुद के बचाव की अनुमति दे दी और उसके वकील को हटाने की याचिका को स्वीकार कर लिया। 35 वर्षीय आनंद को कैलीफोर्निया कोर्ट ने नई आने वाली मॉडलों के यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराया था और उसे 162 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।
एलए वीकली के अनुसार कैलिफोर्निया सुपीरियर कोर्ट के जज डेविड वेस्ले ने आनंद से कहा कि एक बार वह खुद के बचाव की जिम्मेदारी लेता है तो उसे वकील वापस लौटाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालाँकि आनंद ने इस बात पर जोर दिया कि वह खुद ही बचाव करना चाहता है और वकील को हटाना चाहता है। इस सजा पर सुनवाई 31 अगस्त को होनी है।