प्रख्यात ब्रिटिश गुणसूत्र विज्ञानी प्रोफेसर जेनिफर ग्रेव्स का कहना है कि पुरुषों के गुणसूत्र (वाई क्रोमोसोम) के संकुचन और कमजोर होते जाने के कारण यह विलुप्त होने की ओर अग्रसर है। उनके मुताबिक अगले पचास लाख वर्ष में दुनिया से पुरुषों के विलुप्त होने की आशंका है।
एक सेमिनार में प्रो. ग्रेव्स ने कहा- वाई क्रोमोसोम (पुरुष होने का गुणसूत्र) मर रहा है। बड़ा सवाल है आगे क्या होगा?
हालाँकि उन्होंने कहा कि ऐसे में पुरुष में एक बदलाव हो सकता है जिसके तहत एक रोडेंट की तरह वाई क्रोमोसोम के बिना ही संतानोत्पत्ति कर सकेगा।