Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन ने खोला जादू का पिटारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें जादूगर
ND

जादूगरों के लिए ब्रिटेन में ड्रीम जॉब तैयार है। ऑफर वेल्स के समरसेट में सैलानियों के आकर्षण केन्द्र वुकी होल केव (गुफा) के लिए है। इस जॉब के लिए स्त्री, पुरुष कोई भी ट्राई कर सकता है। काम वीकेंड और स्कूलों में छुट्टियों के दिनों में करना होगा।

हाँ, क्रिसमस बगैरह पर भी सर्विस ली जा सकती है। सैलरी साल में 40 लाख रुपए होगी। सिर्फ शर्त यह है किजादूगर को बिल्लियों से एलर्जी नहीं होनी चाहिए। जादूगरनी जेन ब्रेनर के रिटायर होने पर खाली हुई इस जॉब का विज्ञापन लोकल जॉब सेंटर में दिया गया है।

कहा जाता है कि इस गुफा में वुकी जादूगरनी रहती थी। उसके आतंक से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए फादर बरनार्ड ने पत्थर में तब्दील कर दिया था। वुकी होल के डेनियल मेडले का कहना है कि जादूगर का रोल डायन जैसा होगा ताकि सैलानियों को पुराने जमाने की झलक मिल सके। इस गुफा में एक बूढ़ी औरत बकरियों और कुत्ते के साथ रहती थी। उसके कारण फसलें तो बर्बाद होती ही थीं, बीमारियाँ भी फैलती थीं।

जादूगर की नियुक्ति के लिए ऑडिशन 28 जुलाई को होना है। उम्मीदवारों को जजों के सामने जादूगरी दिखानी होगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि हैंडसम सैलरी के कारण उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं रहेगी। तलाश ऐसे जादूगर की है, जिसका रवैया दोस्ताना हो और कैरेक्टर शरारती हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi