ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक सांसद ने जाति आधारित भेदभाव को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। वीरेंद्र शर्मा ने ब्रिटेन की संसद में इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया है। उन्होंने बताया कि इस समय ब्रिटेन में 35 लाख दक्षिण एशियाई मूल के लोग हैं। यह ब्रिटेन की कुल आबादी का 5.7 प्रतिशत है।
उन्होंने यह भी कहा कि एक ऐसा बिल पास होना चाहिए जिससे ब्रिटेन में दक्षिण एशिया के लोगों के साथ जाति आधारित भेदभाव की जगह सामाजिक समानता कायम हो सके। इस कानून के पास होने से जाति, धर्म, पंथ और लैंगिक भेदभाव से निपटने में सफलता मिल सकेगी। इस बिल को समानता के मौजूदा नौ कानून में समाहित कर दिया जाएगा। इस बिल का पास होना इनके लिए मील का पत्थर साबित होगा।