फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रुनी ने खुलासा किया है कि वे अकसर वेश और बोलने का लहजा बदलकर पेरिस की सड़कों पर घूमती हैं। उसी तरह जैसे फ्रांसीसी क्रांति के समय अभिजात्य वर्ग के कई लोग घूमा करते थे।
41 वर्षीय पूर्व इतालवी मॉडल के अनुसार कभी-कभार सामान्य व्यवहार करना काफी मुश्किल हो जाता है। द डेली टेलीग्राफ ने फ्रांसीसी पत्रिका 'फेमे एक्तुले करंट वूमन' को दिए ब्रुनी के साक्षात्कार का हवाला देकर बताया कि राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की तीसरी पत्नी ब्रुनी ने कहा जब मैं खरीददारी के लिए निकलती हूँ तो चश्मा पहन लेती हूँ और आवाज बदलकर बात करती हूँ।