ब्रिटेन में भारतीय मूल के उद्योगपति राजेश गिल ने एम.एफ. ग्लोबल कंपनी के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। सात साल तक मुकदमा लड़ने के बाद आखिरकार राजेश गिल को हर्जाने के तौर पर 1.97 करोड़ पाउंड दिए जा रहे हैं।
इस मामले को ब्रिटेन में वित्तीय मामलों के संदर्भ में ऐतिहासिक बताया जा रहा है। राजेश गिल के साथ एम.एफ. ग्लोबल कंपनी के दलाल मैथ्यू बॉमफोर्ड ने पैसों की धांधली की थी और उनके खाते के बारे में झूठ बोला था।
अदालत ने पाया कि राजेश गिल के मुनाफे को कंपनी ने छुपाकर रखा जिसके कारण उनका करोड़ों का नुकसान हुआ था। यह मामला देश के लिए एक उदाहरण बन गया है जहाँ व्यक्ति और बड़ी कंपनी के बीच हुए विवाद में जीत व्यक्ति की हुई है।