कर्नाटक के पश्चिमी घाटों में वन्यजीव मानव संघर्ष में कमी लाने की दिशा में काम करने के लिए भारत के एक जाने-माने वन्यजीव विज्ञानी डॉक्टर एम.डी. मधुसूदन को प्रतिष्ठित व्हिटली अवॉर्ड से नवाजा गया है।
व्हिटली अवॉर्ड को ग्रीन ऑस्कर नाम से भी जाना जाता है। डॉक्टर एम.डी. मधुसूदन को बीती रात यहाँ रॉयल जियोग्राफिक सोसायटी में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार स्वरूप तीस हजार पौंड की राशि प्रदान की गई।
नेचर कंजरवेशन फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है। डॉक्टर एम.डी. मधुसूदन इसके निदेशक हैं। यह संगठन बहुत पुराना नहीं है लेकिन अपने काम की वजह से यह तेजी से पहचाना गया।