लोगों से धोखाधड़ी के अपराध में 150 वर्षों की कैद भुगत रहे फाइनेंसर बर्नार्ड मैडॉफ के 70 लाख अमेरिकी डॉलर की कीमत वाले पेंट हाउस को अमेरिका के मार्शल सेवा विभाग ने कुर्क कर लिया।
उन्हें इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था। इस कार्रवाई के चलते मैडॉफ की पत्नी को कहीं और चले जाने को विवश होना पड़ा।