अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के पाँच स्कूलों को स्वाइन फ्लू के कारण बंद कर दिया गया है जिससे बंद होने वाले स्कूलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार से क्वींस नगर के चार पब्लिक स्कूल और एक कैथोलिक स्कूल को पाँच दिनों के लिए बंद किया गया है। पिछले सप्ताह इन स्कूलों के छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे। इनमें से तीन पब्लिक स्कूल एक ही इमारत में हैं।
पिछले कुछ दिनों से सैकड़ों छात्रों के संदिग्ध स्वाइन फ्लू से बीमार पड़ने के कारण छह अन्य स्कूलों को बंद करना पड़ा था। एक स्कूल के सहायक प्रधानाचार्य गंभीर रूप से बीमार हैं।