Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चांदनी चौक की गली परांठों वाली

हमें फॉलो करें चांदनी चौक की गली परांठों वाली
-रोहित कुमार 'हैप्पी'
दिल्ली का चांदनी चौक 'खान-पान की राजधानी' कहा जाता है। लालकिले के समीप स्थित चाँदनी चौक पुरानी दिल्ली का एक प्रमुख बाज़ार है। यहां चहल-पहल भरी गलियां व इनसे आती विभिन्न व्यंजनों की मनभावन-सुगंध आपको लालायित कर देती है।
  
यदि आप पुरानी दिल्ली गए और आपने चांदनी चौक के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद न उठाया तो आपकी यात्रा समझो अधूरी ही रह गई!   चांदनी चौक की गलियां खाने-पीने के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं। दिल्ली ही नहीं देश-विदेश से भी खाने के शौक़ीन यहाँ आकर अपना शौक पूरा करते हैं। दही-भल्ले, चाट-पकौड़ी, जलेबी, फालूदा आइसक्रीम आप जो चाहें खाने को मिल सकता है।
इन्हीं गलियों में एक गली है, 'गली परांठों वाली'। यदि आप इस गली में जा चुके हैं तो यक़ीनन आपकी मधुर यादें ताजा हो जाएंगी और यदि आप यहाँ कभी नहीं गए तो अगली बार अवश्य जा आइए।
 
1870 के दशक से, जब यहां परांठों की दुकान खुली थी, तभी से यह स्थान 'खाने के शौकीनों' को विशेष प्रिय है। इस गली में भारत की कई नामी हस्तियां आ चुकी हैं। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पं. जवाहरलाल नेहरू और उनके परिवारजन-इंदिरा गांधी और विजय लक्ष्मी पंडित तक यहां आ चुके हैं और यहां के परांठों का स्वाद ले चुके हैं। यहाँ के परांठे लालबहादुर शास्त्री तक ने खाकर सराहे हैं। नियमित रूप से आने वाली हस्तियों में जय प्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी का नाम भी सम्मिलित रहा है।
webdunia
यद्यपि इस गली की कई मूल दुकानें अब नहीं रहीं। मूल दुकानों में से कुछ ही शेष हैं। इनमें सबसे पुरानी दुकान 1872 में स्थापित, पंडित गया प्रसाद-शिवचरण की है। अन्य में पंडित कन्हैयालाल-दुर्गाप्रसाद (1875) और पंडित बाबूराम देवीदयाल (1886) की दुकानें आती हैं। परांठों वाले पीढ़ियों से अपने परांठों के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, आज इन दुकानों को उनकी छटी-सातवीं पीढ़ी संभाले हुए है।
 
यहां परांठों को तवे पर सेंका नहीं जाता, बल्कि परांठों को लोहे के खास कड़ाहीनुमा बर्तन में देसी घी में तला जाता है। इन परांठों की यह विशेषता है कि एक-दो दिन तक खराब नहीं होते। परांठे तले होने पर भी बहुत हल्के जान पड़ते हैं और आप अपनी औसत खुराक से अधिक खा लेते हैं। यहां परांठों पुदीने की चटनी, केले व इमली की चटनी, अचार तथा आलू की सब्जी के साथ परोसे जाते हैं।
webdunia
मेन्यू बोर्ड पर लिखी परांठों की ऐसी-ऐसी किस्में पढ़ने को मिलेंगी जो आपने पहले न कभी देखी होंगी, न सुनी होंगी। यहाँ आलू, गोभी, मूली, मटर के परांठे तो मिलते ही हैं, इनके अतिरिक्त काजू, बादाम, किशमिश, पापड़, मसूर की दाल, टमाटर, खुर्चन केले, करेले, भिंडी, पुदीने और रबड़ी तक के परांठे उपलब्ध हैं।
 
ये परांठे पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों तक लोकप्रिय हैं। बहुत से विदेशी भी 'गली परांठों वाली' खोजते-खोजते यहाँ आ पहुंचते हैं और यहां के स्वादिष्ट परांठों का आनंद लेते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi