भारत की आधिकारिक प्रविष्टि 'अदामिंते मकन अबु' वर्ष 2011 के ऑस्कर पुरस्कारों की होड़ से बाहर हो गई है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता यह मलयालम फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के पुरस्कार के नामांकन के लिए छांटी गई नौ फिल्मों में जगह नहीं बना पाई।
ऑस्कर पुरस्कारों को लेकर भारत की सारी उम्मीदें अब सोहन राय की 'डैम 999' पर टिकी हैं। डैम 999 उन 265 फिल्मों में शामिल है जो सर्वश्रेष्ठ फिल्म के ऑस्कर नामांकन की होड़ में शामिल हैं। फिल्म के तीन गीत भी उन चुनिंदा 39 गीतों में शामिल हैं जिन्हें मूल गीत श्रेणी के नामांकन के लिए चुना गया है।
84वें ऑस्कर पुरस्कारों के अंतिम नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। ऑस्कर अकादमी के अनुसार दुनिया भर की 63 फिल्मों में से अब नौ ही सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का पुरस्कार जीतने की होड़ में रह गई हैं। इनमें बुलहेड (बेल्जियम), सुपरक्लासिको (डेनमार्क), पिना (जर्मनी), इन डार्कनेस (पोलैंड) और फुटनोट (इस्राइल) शामिल हैं। इस सप्ताहांत पांच फिल्मों को अंतिम नामांकन मिलेगा।