लाखों डॉलर अपने बैंक अकाउंट में रखने वाली कैमरून चाहें तो सैकड़ों नौकर रख सकती हैं लेकिन हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैमरून डियाज इसके बजाय इन दिनों घर में खुद झाड़ू लगाना पसंद करती हैं।
वे कहती है कि बेशक यह एक क्रेजी काम है लेकिन मैं अपने घर को साफ रखना चाहती हूँ और इससे मेरी जिंदगी बदल गई है। कैमरून का कहना है कि जब भी आप अपने घर से निकल रहे हैं और आप सफाई का खयाल नहीं रखते तो लौटने पर घर में सब कुछ इधर-उधर बिखरा मिलेगा और आपको सबकुछ छोड़ कर पहले सफाई के लिए समय देना होगा। ऐसे में अगर नियमित रूप से सफाई पर ध्यान दिया जाए तो घर में रौनक बनी रहती है। मुझे ये सब बहुत अच्छा लगता है। इससे व्यक्ति की एक अलग पहचान बनती है।
कैमरून की आगामी फिल्म माइ सिस्टर्स है।