Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जॉन को सेक्सी पुरुष का खिताब

हमें फॉलो करें जॉन को सेक्सी पुरुष का खिताब
IFM
फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम को साल 2008 के लिए एशिया का सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब दिया गया है।

अब्राहम की बेजोड़ शारीरिक बनावट व दिलकश अदा वाला अभिनय ने उनकी दोस्ताना फिल्म को शानदार सफलता दिलाई है। जिसकी वजह से अब्राहम को नंबर एक का दर्जा ब्रिटेन की पत्रिका ईस्टर्न आई द्वारा दिया गया है। दूसरा स्थान रितिक रोशन को मिला है जबकि तीसरे स्थान पर पिछले वर्ष के विजेता शाहरुख खान है।

अब्राहम पिछले वर्ष तीसरे स्थान पर थे। सेक्सी पुरूषों की सूची में चौथे नंबर पर अली जाफर, पाँ चवे नंबर पर उपेन पटेल, छठे नंबर पर रणबीर कपूर, सातवें पर सैफ अली खान, आठवें पर इमरान खान, नौवें पर जे सीन व दसवें नंबर पर मुक्केबाज आमिर खान है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi