फ्लॉप मल्लिका की हॉलीवुड से वापसी
सेक्सी अदाकारा मल्लिका सेहरावत ने हॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड में वापसी का फैसला किया है। उनके एक करीबी मित्र ने बताया कि उन्हें हॉलीवुड में कई अच्छे प्रस्ताव मिल रहे थे, इसके बावजूद वह लौट रही हैं। साल की शुरुआत में उन्हें महेश भट्ट और यशराज बैनर ने भी अपनी फिल्मों का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इसमें उनकी भूमिका बहुत छोटी थी, सो उन्होंने इनकार कर दिया। वह अगले हफ्ते भारत लौट रही हैं। उनकी अगली फिल्म किस्मत, लव, पैसा, दिल्ली की शूटिंग 15 दिसंबर से शुरू हो रही है। पहले इस फिल्म का नाम 'ग्यारह चालीस की लास्ट मेट्रो' था। इस फिल्म का प्रस्ताव पहले बिपाशा बसु को दिया गया था, लेकिन बाद में मल्लिका ने इसे हथिया लिया। दूसरी पारी में वह कितनी कामयाब होंगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। गौरतलब है कि मलिका ने 'द मिथ' नाम से हॉलीवुड फिल्म की थी, इसके बाद मल्लिका ने फिल्म 'हिस' से जब बॉलीवुड में सनसनी फैलाने वाली सीन की थी, तो भी यह फिल्म नहीं चली थी।