बॉलीवुड के नृत्य से मुग्ध और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एवं हेलन से प्रेरित होकर 2005 में वह स्पेन चली गईं, सिर्फ यह जानने के लिए कि क्या इस यूरोपीय देश में भी भारतीय नृत्यों का जलवा बरकरार है।
सात वर्ष बाद भारतीय मूल की इस ब्रिटिश लड़की ने पाया कि छात्रों में बॉलीवुड की फ्यूजन नृत्य कला को लेकर काफी उत्साह है।
स्नेहा मिस्त्री, यह वही नाम है जिसने बॉलीवुड के नृत्य-संगीत के जादू को स्पेन तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। डांसर-कोरियोग्राफर स्नेहा मिस्त्री कहती हैं कि स्पेन के लिए बॉलीवुड बिल्कुल नया है, लेकिन उन्हें स्पेन के लोगों को इससे रू-ब-रू कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई।
स्पेन में स्थायी रूप से बस जाने के बाद स्नेहा ने वहां मैड्रिड और अन्य शहरों के स्कूलों में लोगों को डांस सिखाना शुरू किया। वह कहती हैं, ‘लोगों से मुझे बॉलीवुड डांस को लेकर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। बॉलीवुड का यहां अच्छा बाजार है। जब ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ आई, तब हम यह जानते थे कि यह पारंपरिक बॉलीवुड फिल्म जैसी नहीं है, लेकिन इस फिल्म ने आम लोगों की आंखें खोल दी और स्पेन में भी बॉलीवुड को मशहूर होते समय नहीं लगा।
मिस्त्री स्वयं भी भरतनाट्यम नृत्य में पारंगत हैं। वह बॉलीवुड फिल्मों में कोरियाग्राफ भी करना चाहती हैं, उनके अनुसार बॉलीवुड का डांस एक फ्यूजन है। ऐश्वर्या राय, हेलन, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं। स्नेहा अपने डांस ग्रुप को भारत भेजने की योजना भी बना रही हैं। बर्मिंघम में जन्मी स्नेहा फिलहाल ‘बॉलीवुड- द-कार्बेट’ नामक नृत्य कार्यक्रम पर काम कर रही हैं। (भाषा)