Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिकागो में मनेगा बॉलीवुड के सौ साल का जश्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिकागो में मनेगा बॉलीवुड के सौ साल का जश्न
अमेरिका में बॉलीवुड की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हुए भारतीय सिनेमा के सौ पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष के अंत में शिकागो में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इलिनॉयस राज्य पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित यह तीन दिवसीय कार्यक्रम इस वर्ष 30 अगस्त से शुरू होगा। भारतीय सिनेमा के गौरवशाली इतिहास की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां प्रदर्शन करेंगी।

शिकागो में इस सप्ताहांत हुए लांच समारोह में कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में से एक मॉन्टी सैयद ने कहा, ‘भारतीय फिल्म उद्योग को इस मुकाम तक लाने में योगदान देने वाले फिल्मी हस्तियों का इस समारोह में शामिल होना हमारे लिए सचमुच बेहद सम्मान की बात है।’ इस समारोह के दौरान मॉडल एवं अभिनेत्री युक्ता मुखी के साथ कई मशहूर हस्तियां भी मौजूद थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के गृहनगर शिकागो में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi