हिंदुत्व अपना चुके हैं रसेल ब्रांड
छब्बीस वर्षीय गायिका केटी पेरी ने कहा है कि हिंदुत्व को अपना चुके पति रसेल ब्रांड के कारण वह ध्यान योग की ओर आकृष्ट हो रही हैं। पिछले साल पेरी से शादी रचाने वाले ब्रांड ने विवाह से पहले हिंदू गुरू का आशीर्वाद भी लिया था।कट्टर ईसाई माहौल में पली बढ़ीं पेरी का कहना है कि वह इन चीजों को बहुत ही सहजता से स्वीकार कर रही हैं और इसी वजह से उनकी शादी मजे में चल रही है।पेरी ने वोग मैगजीन के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘मैं बहुत ही कट्टर परिवार से आती हूं लेकिन मैं चीजों को बहुत सहजता से स्वीकार कर रही हूं। रसेल हिंदू बन चुके हैं लेकिन मैं नहीं बनी हूं। वह सुबह और शाम को ध्यान लगाते हैं और अब मैं भी शुरू कर रही हूं क्योंकि मुझे यह आकर्षित करता है।’ केटी कहती हैं, ‘मैं उन्हें उन्हीं के तरीके से जीने देती हूं और वह मुझे मेरे तरीके से जीने देते हैं।’ (भाषा)