फ्रांस के कान शहर में बुधवार से शुरू हुए 62वें कान फिल्मोत्सव में अपनी खूबसूरती बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। 12 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में दुनिया भर के चर्चित फिल्मी कलाकारों का पहुँचना शुरू हो गया है।
महोत्सव की शुरुआत कॉमेडी 3-डी फिल्म 'अप' के प्रदर्शन से हुई। पीट डॉक्टर्स द्वारा निर्मित 90 मिनट की इस फिल्म को मौजूद दर्शकों ने खूब सराहा।
सर्वप्रथम रेड कारपेट फोटो शूट राउंड में इस महोत्सव के जूरी सदस्यों ने फोटो खिंचवाए, जिनमें भारतीय सिने जगत की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी शामिल है। माना जा रहा है कि इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन की जगह सोनम कपूर यहाँ भारतीय कला और सौंदर्य का जलवा बिखेरेंगी।