थैंक्स गिविंग वीकेण्ड के कारण 'डियर जिंदगी' को यूएसए और कनाडा में भारत से पहले प्रदर्शित कर दिया गया। यूं भी शाहरुख खान की लोकप्रियता विदेश में बहुत ज्यादा है। उनकी फिल्में वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करती है और वे अपने समकालीन अभिनेताओं से इस मामले में बहुत आगे हैं। डियर जिंदगी ने यूएसए में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो दिन में 393,188 डॉलर (लगभग 2.69 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया। कनाडा में दो दिन में 26,020 (लगभग 17.82 लाख रुपये) का कलेक्शन किया। इस शुरुआत को देखते हुए कहा जा सकता है कि डियर जिंदगी आने वाले दिनों में यहां अच्छा प्रदर्शन करेगी।