Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय की 'एंटरटेनमेंट' का लंदन प्रीमियर

हमें फॉलो करें अक्षय की 'एंटरटेनमेंट' का लंदन प्रीमियर
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा और रैप सिंगर यो यो हनी सिंह अपनी आगामी फिल्‍म 'एंटरटेनमेंट' के प्रीमियर के लिए लंदन जाने वाले हैं। इस प्रीमियर की मेजबानी 'वेव वर्ल्‍ड कबड्डी लीग' करने जा रहा है। जो दुनिया का पहला कबड्डी लीग है। इस समारोह के दौरान अभिनेत्री तमन्‍ना भाटिया और फिल्‍म से जुड़ी अन्‍य हस्‍तियां भी उपस्‍थित होंगी।

जानी मानी लेखक जोड़ी साजिद-फरहाद ने इस फिल्‍म का निर्देशन किया है। रमेश तौरानी द्वारा निर्मित यह फिल्‍म एक कॉमेडी फिल्‍म है। फिल्‍म की कहानी अक्षय और एक कुत्‍ते 'एंटरटेनमेंट' के इर्द-गिर्द घूमती है।

प्रीमियर की बात पर अक्षय का कहना है, 'मेरे प्रशंसकों ने मेरी कॉमेडी को हमेशा सराहा है। मुझे खुशी है कि हम अपनी नई कॉमेडी फिल्‍म का प्रीमियर लॉन्‍च करने जा रहे हैं।' आगे अक्षय ने इस प्रीमियर को होस्‍ट कर रहे 'वेव वर्ल्‍ड कबड्डी लीग' को धन्‍यवाद दिया। और अपने फैंस से कबड्डी को प्रोत्‍साहन देने की बात कही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi