पूर्व हॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय व्यापारी अरुण नायर से शादी रचाने वाली एलिजाबेथ हर्ले ने अपने सात वर्षीय बेटे डेमियन की खातिर अभिनय छोड़ने पर अफसोस जताया है लेकिन हर्ले ने जल्द ही फिल्म से जुड़ने की उम्मीद जताई है।
कांटेक्ट म्यूजिक के अनुसार एक मॉडल से कारोबार की दुनिया में आई 43 वर्षीय हर्ले ने हाल में बिसेस्टर विलेज में बिकनी बेचने के लिए एक दुकान खोली है। उन्होंने कहा है कि उनका पहला प्यार हमेशा फिल्म ही रहेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे वास्तव में फिल्में छोड़ने पर अफसोस है। फिल्में न करने का फैसला एक बड़ा फैसला है, क्योकि किसी और काम के बजाय मुझे फिल्मों से बहुत लगाव है।
पूर्व हॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा कि मैं हमेशा विदेश में फिल्में नहीं करना चाहती और अपने बेटे से दूर नहीं रहना चाहती।