Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशिया की प्रभावशाली महिला एकता कपूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें एशिया की प्रभावशाली महिला एकता कपूर
ND

फिल्म एवं धारावाहिक निर्माता एकता कपूर एशिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शुमार होने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं। भारतीय परिवारों पर लोकप्रिय धारावाहिक बनाकर टीवी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मात्र 36 वर्ष की एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म की सयुंक्त प्रबंध निदेशक हैं।

रोजगार एजेंसी शुरू करने वाली जापान की योशिको शिनोहारा की सूची में सबसे उम्रदराज महिला हैं।

प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स की ओर से जारी एशिया की सबसे प्रभावशाली 50 कारोबारी महिलाओं की ताजा सूची में 8 और भारतीय महिलाओं ने स्थान पाकर देश का नाम रोशन किया है। 77 वर्ष की सुश्री शिनोहारा ने रोजगार एजेंसी शुरू करने के बाद पीछे मुंड़कर नही देखा। इन महिलाओं ने न सिर्फ घिसी-पिटी भूमिका को नकार लीक से हटकर नई राह चुनी बल्कि और महिलाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

एचटी मीडिया की अध्यक्ष एवं संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया, आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शा और ब्रिटानिया उद्योग की प्रबंध निदेशक विनीता बाली ने यह दर्जा हासिल करने वाली अन्य भारतीय महिलाएं हैं।

इनके अलावा एजेडबी ऐंड पाटर्नस की संस्थापक जिया मोदी, एक्सिस बैंक की सीईओ एवं एमडी शिखा शर्मा और टैक्सर्स एंड फर्म इक्विपमेंट की अध्यक्ष मल्लिका श्रीनिवास शामिल हैं। एचपीएल कार्प की कार्यकारी अधिकारी निदेशक रोशनी नादर कल्होत्रा को 15 शक्तिशाली महिलाओं की अलग सूची में शामिल किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi