पॉप मलिका लेडी गागा किंग खान को बहुत प्यारी लगती हैं। शाहरुख ने भारत पहुंची गागा से एक विशेष मुलाकात के बाद यह बात कही। शाहरुख ने फॉर्मूला-1 रेस के बाद रविवार रात आयोजित पार्टी में संवाददाताओं से कहा कि हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही।
वह बहुत प्यारी हैं। मैं कुछ घंटों तक उनके साथ बैठा और हमने बहुत सी बातें कीं। वह बहुत गहराई से सोचती हैं और बहुत प्यारी हैं। शाहरुख हाल ही में प्रदर्शित अपनी फिल्म 'रा.वन' के एक गीत के लिए गागा के साथ काम करना चाहते थे लेकिन समय के अभाव के चलते यह संभव न हो सका।
वैसे शाहरुख को यूटीवी बिंदास के एक विशेष शो में गागा से बातचीत करने का अवसर मिला था। शाहरुख कहते हैं कि वह गागा के प्रशंसक बन गए हैं और इसके लिए वह अपनी 11 वर्षीया बेटी सुहाना को धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी बेटी गागा की बहुत बड़ी प्रशंसक है। वह उनका संगीत सुनती है और उसी ने मुझे गागा के संगीत से परिचित कराया और अब मैं भी उनका एक प्रशंसक बन गया हूं। गागा ने मेरी बेटी को एक धूप का चश्मा भी उपहार में दिया। (एजेंसी)