गजनी ने कमाए 104 करोड़
23 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई
रुपहले परदे पर जवाँ दिलों की धड़कन बन चुके फिल्म अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म गजनी ने 23 दिनों में रिकॉर्ड 104 करोड़ की कमाई की है। गीता आर्ट्स के डायरेक्टर सीएच रवि कुमार ने मद्रास हाईकोर्ट में शपथ-पत्र दाखिल कर यह जानकारी दी।
शपथ पत्र के मुताबिक फिल्म को पूरे देश में रिलीज किया गया और रिलीज होने के बाद मात्र 23 दिनों में फिल्म ने उक्त राशि कमाई। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, जर्मनी, सूडान, हांगकांग, श्रीलंका और खाड़ी के देशों में भी फिल्म का प्रदर्शन किया गया।