Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जापानी में डब होगी फिल्म ‘मक्खी’

Advertiesment
हमें फॉलो करें जापानी में डब होगी फिल्म ‘मक्खी’
निर्देशक एसएस राजमौली की एनिमेशन फिल्म ‘मक्खी’ ने तेलुगु, तमिल और हिन्दी में खूब तारीफ बटोरी और अब इसे जापानी तथा स्वाहिली में डब किया जाएगा।

39 वर्षीय राजमौली की ‘विक्रमाकरुडू’ और ‘मर्यादम’ के बॉलीवुड में रीमेक बनाए गए जो क्रमश: ‘राउडी राठौर’ तथा ‘सन ऑफ सरकार’ हैं। हिन्दी फिल्म जगत में राजमौली ने ‘मक्खी’ के जरिए कदम रखा जो एक मक्खी के बदले की कहानी है।

उन्होंने कहा ‘हमने फिल्म की शूटिंग तेलुगु और तमिल में की और फिर उसे मलयालम में डब किया। बाद में हमने इसे हिन्दी में बदला और इसे जबरदस्त सफलता मिली। अब हम इसे जापानी और स्वाहिली में डब कर रहे हैं।’

राजमौली ने कहा ‘प्रक्रिया शुरुआती अवस्था में है। हमने जापानी प्रशासन से फिल्म की डबिंग और वहां इसके वितरण के लिए सिर्फ बात की है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi