प्यासा और नायकन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में
अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने महान फिल्मकार और अभिनेता गुरुदत्त की कालजयी फिल्म 'प्यासा' और बेमिसाल अभिनेता कमल हासन के बेहतरीन अभिनय से सजी 'नायकन' को अपनी सर्वकालीन सौ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शुमार किया है। टाइम ने 'प्यासा' और 'नायकन' को 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल करने के अतिरिक्त दस सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राजकपूर की 'आवारा' और दस सर्वश्रेष्ठ साउंड ट्रैक के लिए मणिरत्नम की 'रोजा' को भी चुना है। इन फिल्मों और अभिनेताओं को टाइम के फिल्म आलोचक रिचर्ड कोर्लिस और रिचर्ड शिकल ने चुना है।